Fau-G 5vs5 release date: जाने कब लॉन्च होगा?

Fau-G 5vs5 release date: Fau-G Gamers हम इस आर्टिकल मे बात करेंगे कि FAUG Game मे Team Death Match ( TDM ) कब unlock होगा यानी FAUG Game मे 5vs5 mode जो TDM मे है उसकी release date क्या होगी?

Fau-G Game 5vs5 Mode

Fau-G Game सभी गेमरस के लंबे इंतजार करने के बाद में आखिरकार यह Fau-G Game हमारे सामने आ गया है और इसमें जो सबसे पहले हमें story Mode दिखाया है जैसा कि इन्होंने पहले ही अनाउंसमेंट की थी की यह गलवान की घाटियों से रिलेटेड होगा और गेम में वैसा ही हुआ जो गेम है वह इसी से रिलेटेड है अब Fau-G Game में जल्द ही हमे 5vs5 Mode है उसे unlock कर दिया जाएगा। 

 Fau-G Game को सभी gamers ने काफी पसंद किया है लेकिन अब वह यह इंतजार में हैं की Fau-G Game में Coming Soon वाला Mode है यह कब तक आ जायेगा ।

Game NameFau-G ( Fearless and United Guard )
downloader5M+
Size460 MB
Devloper CompanyStudio ncore Pvt. Ltd
Version1.0.0
TDM mode Coming soon

5vs5 Mode (TDM) क्या है? 

FAUG Game में 5vs5 के अंदर हमें हमारी टीम के साथ खेलना होता है और हमें विपक्ष में जो टीम है उसके साथ fight करनी होती है दोनों ही टीमों में 5-5 players होते हैं और एक map दे दिया जाता है जिसमे एक छोटी सी जगह होती है उसमें आपस में दोनों टीमों में fight होती है 5vs5 का मतलब यही है कि दोनों टीमो मे 5-5 players होते है

Fau-G Release date of 5vs5 ( TDM )

 फिलहाल FAUG players यह जानने के लिए उत्साहित हैं की FAUG में हमें यह TDM mode कब तक मिल जाएगा तो जैसा कि आप भी जानते हैं Fau-G Game हमें कई महीनों के बाद में रिलीज हुआ है हमने इसका बहुत इंतजार किया है 

सभी प्लेयर्स से मैं यह कहना चाहूंगा कि हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए हमें जल्दी ही यह TDM mode मिल जाएगा मे सभी players से यह कहना चाहूंगा Fau-G हमारे इंडिया का गेम है तो हमें इसे ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करना चाहिए

यह भी पढ़े FAUG मे free token केसे ले सकते है?

ncore ने official कोई भी ऐसी announcement नही की है जिसमें इसकी Release date बताई हो लेकिन हो सकता है यह मोड़ हमें फरवरी महीने में देखने को मिल जाए 

Fau-G Game New Update

उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा faug 5vs5 release date आर्टिकल अच्छा लगा होगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये, जय हिन्द !! 

Er nk suthar

Exit mobile version