Fau-G Game TDM Mode: इस आर्टिकल हम बात करेंगे FAUG Game में TDM Mode के बारे मे है इसकी Release date क्या है और हम जानेंगे इसके Trailler के बारे में कि हमे इसमे क्या नया देखनेे को मिलेगा ।
जैसा कि सभी FAU-G Players जानते हैं Faug Game मे हमें काफी लंबे समय के बाद में Launch देखने को मिला और इसमें हमें तो सबसे पहले Story Mode देखने को मिला है आप सभी इस Story Mode को खेल चुके होंगे।
Fau-G गेम nCore की तरफ से एक ऐसा Indian game है जो पूरी तरह Indian Army पर आधारित है और इसमें हमें काफी कुछ सीखने को मिला है Fau-G मे team death mode है इसका काफी लंबे समय से इंतजार है जो कि इस गेम में Coming soon बता रहा है तो nCore ने जल्द ही इसे Release करने का प्लान किया है।
Fau-G Game TDM Mode Trailler
nCores की तरफ से हमें Fau-G मे TDM mode का ट्रेलर मिल चुका है जिसे देखकर हमें यह अंदाजा लगा सकते हैं कि जो team death mode है यह हमें बहुत ही अच्छा देखने को मिलेगा इसमें हमें weapon मे Gun भी देखने को मिलेंगी और इसमें हम Gerenade का इस्तेमाल भी कर पाएंगे अगर आप Trailler देखना चाहते हैं तो आप इसके trailler वीडियो में देख सकते हैं।
Fau-G Game TDM Mode Release date (faug TDM kab aayega)
बात कर लेते हैं Fau-G Game के team death mode Release date के बारे में तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि थोड़े दिन पहले ही इस का Trailler nCores की तरफ से देखने को मिल गया है तो हमें यहां Team Death Mode भी बहुत जल्दी देखने को मिल जाएगा हमें यह आशा है कि यह हमें अगले महीने में ही release देखने को मिल जाए Faug game की TDM (team death match) Mode की Release date 21 June है।
Fau-G Game TDM Mode (5vs5 mode)kya hai
यह Mode Fau-G गेम का एक अहम प्लेयर मोड है उसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा और काफी लंबे समय से इसका इंतजार भी कर रहे हैं इस मोड में हमें दोनों टीमें 5-5 प्लेयर खेलते हुए देखने को मिलेंगे और इसमें हमें Gun, Rifiles, काफी सारी गण देखने को मिलेगी और हम इसमें Gerenade, Air smoke,है और ऐसी चीजें हैं जो हम इस मोड में देखने को मिलेगी जी हां यह बहुत ही खास मोड है।
Faug TDM Mode beta
Faug गेम में हमें जल्दी ही team death mode 21 जून को रिलीज हो जाएगा TDM Mode का जो update है इसका नाम nCores ने TDM Beta रखा है
यह भी पढ़े – Free token in faug game
Fau-G Game Beta 1.0 Apk dowload
इसे डाउनलोड करने के लिए हम प्ले स्टोर में जाकर फौजी गेम सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं