Hopeless Land: Fight for survival – जानिए बैन क्यों हुआ? 2021

 हेलो दोस्तों क्या आप भी यही सोच रहे हैं कि hopeless land गेम पर Ban क्यों लगाया गया है किन कारणों की वजह से यह hopeless land Ban हो गया है क्या हम इसे फिर से खेल पाएंगे और यह कब तक इंडिया में unban जाएगा इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए यह आर्टिकल पुरा जरूर पढ़ें

यह भी पढ़े hopeless land game update

Hopeless Land : Fight for survival

Hopeless Land

होपलेस लैंड भी Pubg गेम की तरह एक बैटल रॉयल गेम था जिसे लोग काफी पसंद करते थे इसमें यह फर्क था कि pubg मे 100 players होते थे और होपलेस लैंड में एक बार में 121 खिलाड़ी खेल सकते थे दोनों गेम काफी हद तक एक दूसरे से मिलते हैं

version1.0
Rating2. 3
size356 MB
developerHERO GAMES
downloader50M+

Hopeless Land Ban क्यों हुआ?

जैसा कि हम सबको पता ही है कुछ ही दिनों पहले चाइनीस एप्लीकेशन ओपन भारत में प्रतिबंध लगा दिया था तो उसी वजह से जो भी चाइनीस एप्लीकेशन थी उन पर कड़ी कार्यवाही की गई थी उनकी जो लिस्ट थी उनमें हमारे होपलेस लैंड भी शामिल था

उस वजह से हमें यह गेम बेन देखने को मिला इसके पीछे एक और कारण था जो कि मुख्य कारण है इस गेम का बेन होने का वह Facebook का official page है उस पर हमें 12 October को बताया गया था कि hopeless Land गेम को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और यह hopeless Land हमें 27 December को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित देखने को मिलेगा उसके बाद हम इस game को नहीं खेल पाएंगे क्योकि ये ban हो चुका है।

Hopeless Land Unban कब होगा?

होपलेस लैंड गेम सभी players के लिए काफी लोकप्रिय खेल था और इसे ban हो जाने के बाद में उनके मन में कई तरह के सवाल है जैसे कि यह गेम कब unban होगा तो मैं उसका जवाब आपको दे देता हूं कि ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है इस गेम पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है इस गेम का वापस आने का कोई भी चांस नहीं है इस गेम को आप नाही प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे नाही एप स्टोर से।

Top 3 alternative game

यह भी पढ़े – pubg mobile new winner pass leaks

Conclusion

अगर आपको मेरा यह Hopeless Land: Fight for survival पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो मुझे जरूर पूछें धन्यवाद

Exit mobile version