PUBG Mobile Lite मे Room Card कैसे ले सकते है? जानिए Room Card लेने के तरीके
PUBG Mobile Lite मे Room Card कैसे ले सकते है: यह आर्टिकल PUBG प्लेयर के लिए बहुत ही खास होने वाला है अगर आप भी PUBG के प्लेयर हैं तो आज आप जान पाएंगे कि PUBG Mobile Lite में Room Card क्या होता है और आप इस Custom Room Card Free में कैसे ले सकते हैं
PUBG Mobile Lite मैं Room Card क्या होता है आज इस सवाल का भी जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा और आप रूम कार्ड कैसे ले सकते हैं यह भी जान पाएंगे और रूम कार्ड की क्या प्राइस है इन सब के बारे में चर्चा करेंगे।
Room Card क्या होता है?
अगर आप भी PUBG Mobile Lite के प्लेयर हैं तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे कि रूम कार्ड क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो आप इसमें जरूर जान पाएंगे हम आपको बता दें कि इस रूम कार्ड में प्रत्येक मैच में 60 प्लेयर होते हैं जो एक साथ खेलते हैं अगर इसमें प्लेयर्स की संख्या कम हो तो भी इस मैच को स्टार्ट कर सकते हैं
लेकिन कस्टम रूम की मैक्सिमम कैपेसिटी 60 players की होती है इससे ज्यादा प्लेयर हम इसमे नही ले सकते हैं हम इसमें अपने फ्रेंड को या किसी और प्लेयर को इनवाइट भी कर सकते हैं या उन्हें I’d और Password देकर भी ज्वाइन करवा सकते हैं इस तरीके से जो खेल खेला जाता है उसे कस्टम रूम कहते है।
Room Card के फायदे
custom room बनाकर पब्जी खेलने पर हमें यह फायदा होता है कि जो प्लेयर्स इसमें फाइट कर रहे होते हैं तो हम भी इसमें फाइट कर सकते हैं
हम इसमे मन चाहे प्लेयर से फाइट कर सकते हैं या फिर किसी प्लेयर से एनिमी बनकर भी फाइट कर सकते हैं जो कस्टम रूम को क्रिएट करता है वहां इस रूम में जो भी प्लेयर खेल रहे हैं उनकी देख-रेख कर सकता है इसमें Solo, duo, Squad मे टीम बनाकर खेल सकते हैं जो कस्टम रूम का ओनर होता है वह इन्हें इजी वे में देख सकता है और इन सब की जो डिटेल होती है जैसे कि kill status और सारी जानकारी नोट हो जाती है।
Room Card कैसे ले सकते है? ( How to get Room Card )
अगर आप भी PUBG Mobile Lite में रूम कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपके पास BC होना जरूरी है एक Custom Room की जो कीमत है वह 100 BC है अगर हमें एक Custom Room खरीदना है तो 100 BC ही खर्च करनी पड़ेगी
Room Card कैसे ले? जानिए Room Card लेने के step
सबसे पहले PUBG Mobile Lite को ओपन करना है
उसके बाद lobby मे जाना है
Lobby के अंदर जो Treasure है उस पर क्लिक करना
फिर हमें रूम कार्ड पर क्लिक करना है और उसमें सिलेक्ट कर लेना है फिर उसे परचेज कर लेना है
Free Room card कैसे लें? ( How to get free room card )
अगर आप भी रूम कार्ड को फ्री में परचेज करना चाहते हैं तो आपको BC की जरूरत पड़ेगी तो आपको Free BC Collect करनी होगी तो PUBG Mobile Lite में Add video आते हैं तो उन्हें हम देखकर BC Coin को इकट्ठा कर सकते हैं और रूम कार्ड को खरीद सकते हैं अगर आप Free BC लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
How to win Free Room Card?
कई ऐसे प्लेयर हैं जो Youtube पर PUBG Mobile Lite की Streaming करते हैं और वह Give Way देने के लिए कस्टम रूम बनाते हैं और उन में जो प्लेयर win करता है उनको वह Give Way का विनर बनाते हैं इसलिए आप Youtube पर जो streaming करते हैं उन्हें देखते रहें और ज्वाइन करते हैं तब उसमें आप ज्वाइन हो जाएं और अच्छे से खेलने की कोशिश करें
मैं आशा करता हूं कि मेरे इस आर्टिकल से आपको बिल्कुल सही जानकारी मिली होगी और आपको यह पसंद आया होगा आप इसी तरह अपना सपोर्ट बनाए रखें फिर मिलते हैं दूसरे आर्टिकल में। धन्यवाद!
One Comment