PUBG Mobile Lite 0.21.0 Update; Release date, features, download and more :दोस्तों दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात कर लेते हैं PUBG Mobile Lite 0.21.0 update के बारे में यह update कब तक आ जाएगा और इस 0.21.0 update में हमें क्या-क्या Features देखने को मिलेंगे तो मेरे इस आर्टिकल के साथ आप बने रहिये।
What is PUBG Game?
PUBG Mobile Lite एक ऐसा online गेम है जो पूरी दुनिया में बहुत ही पसंद किया जाने वाला है सरवर के माध्यम से PUBG के सारे प्लेयर खेलने के लिए जुड़ पाते हैं जब PUBG Mobile Lite के Players PUBG खेलते हैं तो उन्हे यह लगता है की उन्हे और कोई update गेम में मिलना चाहिए तो उनके मन में यही सवाल रहता हैं कि उन्हें यह update कब तक देखने को मिलेंगे ।
PUBG के डेवेलपर्स कुछ ही दिनों में नया-नया अपडेट हमारे लिए लाते रहते है इन update में सभी बातो का ध्यान रखा जाता है जो update आती है उनमें हमे गेम की क्वालिटी को और इम्प्रूव मिलती है और जो कमी रह जाती है उन्हें भी दूर किया जाता है और bug fix भी की जाती है ताकि हम game का अच्छा आनंद ले सके।
PUBG Mobile Lite 0.21.0 Update – new update
जैसे कि सभी पब्जी प्लेयर जानते ही होगे हैं कि थोड़े दिन पहले ही PUBG Mobile Lite 0.20.1 update आया था लेकिन उस अपडेट में हमें ज्यादा कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिले थे कुछ मामूली से updates थे जो मेजर नहीं थे Minor update थे लेकिन जो 0.21.0 Update है इसे लेकर सभी के मन में काफी उत्साह है इस 0.21.0 Update में हमें काफी अच्छे Update देखने को मिलेंगे क्योंकि यह update बहुत ही खास होने वाली है और हमेशा की तरह इस अपडेट को पहले Beta PUBG Mobile Lite वर्जन में update किया जाएगा जाएगा उसकी टेस्टिंग हो जाने के बाद में इसे PUBG Mobile Lite में Update कर दिया जाएगा।
PUBG Lite 0.21.0 Update Features
- New Vector Characters
0.21.0 Update आ जाने के बाद में हमें हमे Lobby के अंदर एक Free Character मिलेगा जी हां दोस्तों यह character बिल्कुल Free होगा इसके लिए हमें कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है ना ही हमें कोई इसके लिए BC खर्च करनी पड़ेगी यह हमें Lobby के अंदर Workshop का ऑप्शन होगा उस ऑप्शन में जाकर आसानी से मिल जाएगी तो यह इस अपडेट में काफी अच्छा feautres आने वाला है।
- New update in Alloy Armour
- Add Lets Get Started “Emote”
- Legendary Conquest Character add
- Primimum Character Shard update
- Legendary Conquest Mask
- New LOBBY and loading Sreen (LOBBY Modification)
हमें यह update हमे Spring Festival के आस पास देखने को मिलेगा तो हम इस से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस update में जो Lobby में हमें बदलाव देखने को मिलेंगे वहां spring festival से मिलते जुलते हो सकते हैं और इसमें और कोई जो नया item या character जोड़े जायेंगे वह सभी इसी से रिलेटेड होंगे।
- NEW TDM mode Update
PUBG Mobile Lite 0.21.0 Update में TDM मोड में कुछ और बदलाव हो सकते है कि PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite दोनों में TDM Mode पहले ही आ चुका है लेकिन हमें इस 0.21.0 Update के आने के बाद में TDM Mode में और नये Updates भी आ सकते है। तो हमे इस update का बेसब्री से इंतजार है।
- FPP Mode update
FPP Mode के बारे मैं हमे लंबे समय से कुछ Leaks मिल रही है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस 0.21.0 Update तब आयेगा तो इसमे हमे FPP Mode के Updates भी देखने को मिल सकते है हमे भी यही लग रहा इस update मे हमे जरूर FPP Mode की update देखने को मिले।
PUBG Mobile Lite 0.21.0 Update download
आप भी यह जानना चाह रहे हैं कि PUBG Mobile Lite 0.21.0 Update को डाउनलोड कैसे करें तो इसे download करना काफी आसान है जब यह अपडेट आ जाएगा उसके बाद में हमें डाउनलोड के ऑप्शन होगा उस पर जाना है जो कि हमे official website पर मिल जाएगा और डाउनलोड आसानी से हो जाएगा उसके बाद हम इसे update कर देंगे।
When PUBG Lite 0.21.0 Update Released
PUBG Mobile Lite 0.21.0 अपडेट हमे मार्च के शुरुआत में देखने को मिल सकता है क्योंकि मार्च के महीने में ही हमें यह update Beta Pubg Mobile में तैयार देखने को मिलेगा तो उसमें फाइनल टेस्टिंग हो जाने के बाद में इसे हमारे PUBG में भी अपडेट कर दिया जाएगा।