Esports

Free Fire मे Advance Server क्या होता है

Free Fire मे Advance Server क्या होता है: आज के इस आर्टिकल मे हम जान पायेंगे कि free fire मे Advance Server क्या होता है और आप इस Server को कैसे ले सकते है।

वैसे तो सभी प्लेयर्स जानते ही है कि Advance Server क्या होता है लेकिन जो नये प्लेयर्स है और इस Server के बारे मे नही जानते है वह इस लेख की मदद से इसकी सारी जानकारी ले पायेंगे। 

Advance Server क्या है

Free Fire Advance Server एक ऐसा system होता है जिसको Free Fire के developers द्वारा बनाया गया है  जिसमें हमें जो भी Free Fire के Update होते हैं वह सबसे पहले इस Server पर देखने को मिलते हैं

जैसे हमें free fire में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं जो कि Free Fire के developers द्वारा पर किए जाते हैं वह पहले इस गेम में Update नहीं किए जाते हैं इन्हें पहले Advance Server पर Upload किया जाता है ताकि प्लेयर्स इसे अच्छे से प्ले कर सके और इनकी में जो कमियां हैं या कोई bug रह जाती है उनके बारे में जान पाए और उस Update को सफल बनाया जा सके इस Server मे जो अपडेट दिया जाता है वह सफल हो जाता है यानी कि उसमें कोई कमी नहीं रहती है तो उसे Free Fire में Update कर दिया जाता है । 

Advance Server

Advance Server केसे डाउनलोड करे

एडवांस सर्वर को डाउनलोड करने के लिए हमें इसकी official Site पर जाना होगा और ऑफिशल साइट के द्वारा एडवांस सर्वर को download कर पाएंगे ।

Free fire मे Advance Server कैसे खेले

एडवांस सर्वर को चलाने के लिए हमें इसका अपडेट फाइल होना चाहिए जो कि हमें official site से मिल जाता है उसके बाद इसमे कोड को पेस्ट करके इसे चला सकते है

Advance Server कब आता है

जब भी Free Fire में कोई नया Update देखने को मिलता है तो गेम के developers द्वारा उस अपडेट को Free Fire मे  Update करने से 15 दिन पहले Advance Server पर अपलोड कर दिया जाता है फिर 15 दिन हो जाने के बाद में उसे free fire मे Update कर दिया जाता है

free fire advance server code

जैसा कि हमने अभी तक पढ़ा Advance Server को चलाने के लिए हमें Activation Code की जरूरत रहती है

एक्टिवेशन कोड फ्री फायर गेम developers द्वारा ही दिया जाता है जो कि कुछ limited user हैं उन्हीं को मिलता है उस code के जरिए वह इस इस server को चला पाते हैं उसको लेने के लिए और कोई रास्ता नहीं है जिसे हम ले सके यह केवल डेवलपर्स द्वारा ही निश्चित किया जाता है कि यह Activation Code किसे देना है

free fire advance server code generator

free fire के Server code को generator द्वारा generate नहीं किया जा सकता है तो आप इन सब चीजों से दूर हैं यह केवल कुछ players को मिलता है जो कि उनके एक्टिविटी को देखते हुए developers  द्वारा ही दिया जाता है

यह भी पढ़े – फ्री फायर एडवांस सर्वर 27

जैसा कि इस लेख मे जाना एडवांस सर्वर की सभी जानकारियों को और मुझे आशा है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको ऐसी ही जानकारी लेना चाहते है तो आप मेरे साथ बने रहिए धन्यवाद!

How to hack Free Fire server?

aap free Fire मे Server को हैक नही किया जा सकता है यह कुछ एक Player को ही मिलता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
top 5 girl youtuber of pubg mobile lite PUBG LITE WINNER PASS