PUBG Mobile मे नाम कैसे बदले: जानिए free Rename Card कैसे ले?
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Rename Card क्या होता है अगर आप भी PUBG प्लेयर हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है और आप भी अपना नाम बदलना चाहते हैं तो रिनेम कार्ड की मदद से बदल सकते हैं तो चलिए बात कर लेते हैं Free Rename Card कैसे ले सकते है।
Rename Card क्या है?
जहा तक सारे प्लेयर्स जानते ही होंगे कि Rename Card क्या होता है अगर नहीं जानते हैं तो आप इसे जरूर पढ़ें रिनेम कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसकी सहायता से ही हम जो हमारा पब्जी गेम खेलते हैं उसमें जो हमारी आईडी होती है उसके नाम को बदल सकते हैं ।
जब हम PUBG खेलते है तो हमे id की जरूरत होती है हम PUBG में हमारी आईडी तो किसी भी नाम से बना लेते हैं क्योंकि pubg के प्लेयर बहुत ज्यादा संख्या मे हो चुके हैं कि हमें मन पसंद id का नाम नहीं मिल पाता है तो हम कुछ और नाम भी ले लेते हैं लेकिन हमें कुछ दिनों बाद में वहां नाम बोरिंग सा लगने लगता है और हमें ऐसा लगता है कि हमारा नाम हमें चेंज कर लेना चाहिए तो उसे चेंज करने के लिए हमें आवश्यकता होती है Rename Card की।
Rename Card कब ले सकते है
Rename Card लेने से पहले हम आपको यह भी बता दें कि हमें हमें यह ऑप्शन कब देखने को मिलेगा जैसा कि दोस्तों हमारी पबजी मोबाइल में रैंक से कुछ फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हमें कम से कम गेम के 10 Level तक जाना होता है तभी हम इसके रूम कार्ड के योग्य होते है ।
Rename card कैसे लेते हैं
Rename Card को हम कैसे ले सकते हैं तो इसे खरीदने के लिए हमने कुछ स्टेप्स होते हैं जिन्हें आप फॉलो करके Rename Card को आसानी से खरीद सकते है।
रिनेम कार्ड लेने के स्टेप –
- सबसे पहले pubg को open कर लेना है
- ओपन करने के बाद में आपको राइट साइड में एक ऑप्शन दिखेगा shop का उस पर आपको click कर लेना है
- उसके बाद आपको treasure पर क्लिक करना है
- फिर आपको आईडी कार्ड दिखाई देगा पर आपको क्लिक करके उसे purchase कर लेना है
Free rename card कैसे ले?
अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपको फ्री Rename कार्ड मिले तो मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप रिनेम कार्ड को फ्री में ले सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं मैं रिनेम कार्ड को परचेस करने के लिए BC की जरूरत होती है तो हमें सबसे पहले अपनी id मे BC को ऐड करना पड़ेगा BC कमाने के लिए काफी ऐसे तरीके जिनकी सहायता से हमहम Free BC कमा सकते हैं और उन BC को इकट्ठा करके इस card को ले सकते है।
Rename Card की price क्या है
प्राइस की बात की जाए तो हमें इसे खरीदने के लिए 100 BC खर्च करने होंगे अगर हमारे अकाउंट में 100 BC हैं तो हम इसे परचेस कर पाएंगे।
Rename card कैसे use करे
सबसे पहले मैं रीनेम कार्ड को खरीदना है उस रिनेम कार्ड को खरीदने के बाद में हमें कूपन की तरह रिनेम कार्ड मिल जाता है जिसकी सहायता से हम नया नाम उसमें डाल सकते हैं और अपने नाम को चेंज कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपने जाना है कि Rename Card कैसे ले सकते हैं मुझे आशा है कि मेरे इस आर्टिकल से आपको बिल्कुल सही जानकारी मिली होगी और आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया । धन्यवाद
यह भी पढ़े – free Room card kese le