Esports

SICO गेम क्या है जानिए इसके फीचर्स के बारे में और SICO गेम को डाउनलोड कैसे करे?

SICO गेम क्या है दोस्तों बात कर लेते हैं भारत में एक नया गेम लांच होने वाला है जिसका नाम SICO Game है जी हां दोस्तों यह भारत का गेम है इसमें भी हमें अपने दोस्तों के साथ में टीम बनाकर खेलने का ऑप्शन मिलेगा SICO Game का पूरा नाम (SPECIAL INSURGENCY COUNTER OPERATIONS )है इसे Indic Arena कंपनी डेवलप कर रही है SICO Game के बारे में विस्तार से बात कर लेते है।

दोस्तों आप भी PUBG प्लेयर रह चुके हैं और आप भी PUBG खेलते थे तो आपको यह अच्छी तरह से मालूम होगा कि पब जी मोबाइल अब भारत में प्रतिबंधित हो चुका है इस गेम को अब हम नहीं खेल पा रहे हैं क्योंकि यह फैसला हमारी भारत सरकार का था और अंतिम में इससे पूरी तरीके से बैन कर दिया गया है तो उन सभी गेमर्स के लिए काफी अच्छी खबर हो सकती है SICO Game को लेकर की उनको यह अच्छा Alternative मिल जाए।

  • SICO
  • SICO

SICO गेम क्या है? (What is SICO Game)

हमारे भारत में FAUG Game के आ जाने के बाद में यह भी एक ऐसा गेम है जो Made in India है और SICO Game का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आपने भी देख लिया होगा ट्रेलर के बारे में हम जितना सोच रहे हैं और जो अंदाजा लगा रहे हैं वह भी कम है हमें इससे यही अंदाजा लग रहा है कि यह यह Game बहुत ही अच्छा होने वाला है वह काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स हमें देखने को मिलने वाले हैं और इसमें हमें कई गेमिंग मॉड मिलेंगे साथ में SICO Multiplayers Game Mode भी मिलेगा।

SICO Game के फीचर्स ( SICO Game Features )

SICO Game में हमें काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें हमें SICO Game Multiplayer भी होने वाला है ताकि हम इसमें अपने मित्रों और जो भी ऑनलाइन प्लेयर हैं उनके साथ में अच्छे से खेल सके और इसकी जो Graphics की क्वालिटी है वह बहुत ही अच्छी होने वाली है कहां जाए तो High quality होने वाली है ताकि इस गेम को हम प्ले करते समय अच्छा अनुभव और आनंद ले सकेंगे ।

Clan system in SICO Game

Clan system का मतलब यह है कि आप इसमें अपने जो भी पसंद के खिलाड़ी हैं उनको इस गेम में ऐड कर सकते हैं और उन सभी को जोड़कर Clan के माध्यम से आप एक अच्छी टीम तैयार कर सकते हैं और इसमें हमें leader के हिसाब से ही चलना होता है जैसा leader हमें लीड करता है उस हिसाब से सभी प्लेयर्स गेम को प्ले करते है ।

Event

SICO Game के अंदर हमें Event option भी मिलेगा जिसमें हम कुछ mission को पूरा करके अच्छे-अच्छे Outfits,Gun skin पा सकते हैं ।

Guns

इसमें हमें कई सारी Gun देखने को मिलेगी जिनमें कुछ एक Guns यह है Gun AR,Sniper ,Shotgun आदि। इन Gun से हमें इस गेम में अच्छा experiance देखने को मिलेगा।

Graphics quality

बात की जाए इस गेम में Graphics quality के तो मैं आपको बता दूं इसमें हमें FPS Mode को लेकर काफी अच्छी सेटिंग्स देखने को मिलेगी जो कि इस गेम को काफी smooth से चलाने में अहम भूमिका निभाएगी ।

Map

SICO गेम में जो मैं official पता चला है कि कौन-कौन से map जोड़े गए हैं उसमें हमें यह पता लगा है कि इसमें हमें तीन map जोड़े गए है VANAM,PARVATA,MANDAPA इसमें हमें warehouse में भी अलग map ऐड किया जाएगा ।

Gyro setting for Rotations

तो सभी प्लेयर्स Gyro setting के बारे में जानते ही होंगे अगर वह नहीं जानते तो मैं आपको बता देता हूं Gyro setting हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है जो हम गेम को प्ले करते हैं तो उसकी स्क्रीन को घुमाने के लिए हमें टच करके उसे Rotate करना होता है लेकिन अगर हमारे से Gyro setting को फोन में ON रखते हैं तो यह सेंसर की मदद से जब फोन को rotate करते हैं तो स्क्रीन Sensor के माध्यम से घूमती है।

SICO Game Players

इस Game मैं Classic Mode में 100 प्लेयर होते हैं जो एक साथ फाइट करते हैं और इस गेम को एंजॉय करते हैं इस गेम को अकेले भी खेल सकते हैं जिसको हम Solo के नाम से जानते ही हैं अगर हम इसे 2 प्लेयर के साथ (Duo) भी खेल सकते है अगर आप से टीम बनाकर खेलना चाहते हैं तो उसको Squad में भी इस मैच को खेल सकते है ।

FPP & TPP Mode

इस गेम में यह Amazing Features हमें देखने को मिलेगा इसमें हमें FPP (First Person Perspective) और TPP(Third Person Perspective)दोनों का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

How To Download SICO Game (SICO गेम Download कैसे करे )

इस Game को अभी वर्तमान में हम PlayStore के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे क्योंकि कुछ ही दिन पहले ही हमें इस गेम का ट्रेलर मिला है तो जब यह Launch हो जाएगा तब हम इसे PlayStore पर डाउनलोड कर पाएंगे ।

How to Pre-Register For SICO Game ( Pre-Register कैसे करे)

दोस्तों जब तक कि SICO Game Launch नहीं हो जाता तब तक हम इसे PlayStore पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं हमें पहले इसके लिए Pre-Registration करना होगा और उसमें ऑटो डाउनलोड को अनेबल कर देना होगा और Pre-Register पर क्लिक कर देना है उस से यह होगा कि जब यह Game Launch होगा तो हमें नोटिफिकेशन भी मिल जाएगी और यह गेम ऑटोमेटेकली डाउनलोड हो जाएगा ।

यह भी पढ़े – Free Token in FAUG Game

हमने इस आर्टिकल मे जाना कि SICO गेम क्या है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
top 5 girl youtuber of pubg mobile lite PUBG LITE WINNER PASS