Esports

Android Emulator क्या होता है जानिए Emulator कैसे काम करता है

Android Emulator क्या होता है जानिए Emulator कैसे काम करता है:आज हम जानेंगे emulator क्या होता है और आप इसे किस तरह से इस्तेमाल मे ले सकते है तो दोस्तो अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Emulator क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़े

Android Emulator क्या होता है

Android Emulator

Emulator एक ऐसा ऐसा प्रोग्राम है के मदद से computer से भी Android apps को operate कर सकते हैं इसकी मदद से हम कोई भी Android apps की testing कंप्यूटर पर कर सकते हैं और यह काफी मददगार भी साबित होते हैं

Emulator का मुख्य कार्य है कि यह हमारे pc पर एक Android System को create कर देता है जिससे हम Android की किसी भी application को चला सकते हैं एक तरह से Android system बन जाता है

अधिकतर लोग Emulator का उपयोग Gaming के परपस से करते हैं क्योंकि हमारे भारत में गेम को काफी लोग पसंद करते हैं और वह चाहते हैं कि मोबाइल डिवाइस पर चलने वाले गेम कंप्यूटर पर भी चले तो वह Emulator की सहायता से कंप्यूटर पर भी Android game को प्ले कर पाते हैं

Related – BGMI system Requirements

How to play game Emulator

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि हम PC पर game को कैसे खेले तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे आपको सबसे पहले अपने PC या laptop पर Emulator को install कर लेना है उसके बाद में Android apps को download करके उस पर play कर सकते आप चाहे तो Android Emulator LD player को download कर सकते है।

  • हमने कुछ Steps में Emulator की सहायता से game कैसे चलाते हैं यह बताया है
  • सबसे पहले हमें अपने PC पर किसी भी एक अच्छे Emulator को install कर लेना है
  • उस Emulator को Open करने पर हमें एक android operating system create हो जाएगा
  • किसी भी Game की app को हमें Emulator में जाकर install कर लेना है
  • उसके बाद हम उस game को PC या Laptop पर खेल पाएंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
top 5 girl youtuber of pubg mobile lite PUBG LITE WINNER PASS